Delhi Thar Video: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में स्थित महिंद्रा थार शोरूम में एक महिला अपने परिवार के साथ नई गाड़ी लेने पहुंची थी. (Thar Viral Video) गाड़ी खरीदने के बाद महिला ने शोरूम के भीतर ही नींबू कुचलने की पारंपरिक रस्म करने का फैसला किया. रसम के दौरान महिला ने गाड़ी ऑन की और नींबू कुचलने के लिए रेसिंग पेडल दबाया. इस बीच गाड़ी अचानक तेज गति से आगे बढ़ गई और महिला का संतुलन बिगड़ गया. (Women on Thar Viral Video) गाड़ी शोरूम की शीशे की दीवार तोड़ते हुए सीधा पहली मंजिल से नीचे सड़क पर जा गिरी. हादसा इतना अचानक हुआ कि शोरूम में मौजूद लोग भी घबरा गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसके बाद कुछ लोग तो महिला का हालचाल पूछ रहें है तो वहीं कुछ महिला को ट्रोल कर रहे हैं... कुछ ने तो यहां तक कह दिया की हादसे में महिला की मौत हो चुकी है.... ट्रोल और फेक न्यूज से परेशान महिला ने अब अपने फेसबुक पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो पूरे घटनाक्रम के बारे में बता रही हैं. <br /> <br /> <br />#delhithar #Tharvideo #TharAccident #NirmanVihar #MahindraThar #ShowroomCrash #LemonRitualGoneWrong #DelhiNews #ViralVideo #TharFalls #NoInjuries #EastDelhi #TharViralvideo<br /><br />~HT.178~PR.89~GR.124~